रात 12 बजे गांव में चौपाल लगाने पहुंच गए डीएम, लेखपाल को निलंबित कर उड़ा दी सबकी नींद
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद के धर्मापुर ब्लाक के कबीरूद्दीनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब रात को 12 बजे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह अधिकारियों के साथ चौपाल लगाने पहुंच गए। डीएम की इस कार्रवाई एक तरफ जहां अधिकारियों के होश उड़ गए। वहीं दूसरी तरफ गांव वाले जिलाधिकारी के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे है। विभागीय कर्मचारी तो डीएम के तेवर की चर्चा करते नजर आए।
रात लगभग 12 बजे गांव में पहुंचे डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी। दरअसल क्षेत्र में ग्रामीणों ने कोटेदार सत्य नारायण राय द्वारा गांव के लोगों को पांच यूनिट वाले कार्डधारकों को चार यूनिट का राशन दिये जाने की शिकायत डीएम से की थी। इसके साथ ही लेखपाल द्वारा अनियमितता बरते जाने की भी शिकायत की गई थी।
चौपाल में पहुंचे डीएम ने मृतक किसानों के वारिसों की खतौनी अभी तक काश्तकारों को न देने के मामले में घोर लापरवाही मानते हुए लेखपाल साहब लाल चौहान द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी गांव में करीब 48 मिनट तक रुके रहे और ग्रामीणों से उनकी समस्या उनके ही दरवाजे पर सुनने के साथ ही जिम्मेदारों को उनकी समस्या के जल्द निस्तारण का आदेश दिया।