पुलिसिया गुंडई का यह रूप देख दंग हो जायेंगे आप, बीटीसी के छात्र को पहले सरेराह पीटा, फिर थाने ले जाकर......
पीड़ित ने एएसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। लगातार अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस ने उस समय इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। जब दो पुलिसकर्मियों ने अनायास ही बीटीसी के छात्र को पहले भरे बाजार जमकर पीटा। इसके बाद थाने ले जाकर जमकर पिटाई की। पुलिसकर्मियों की पिटाई के कारण छात्र के शरीर कई जगह चोट के निशान दिख रहे है। पुलिसिया गुंडई का यह कांड नगर कालोनी का है। जहां कस्बा चौकी के दो पुलिसकर्मियों ने एक छात्र की बेरहमी के साथ पिटाई की है। पीड़ित ने सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग किया।
बता दें कि विकास नगर कालोनी विशाल सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह जो कि बीटीसी का छात्र है। रविवार को 9 बजे रात में शीतला मंदिर के पास बाजार में शादी सम्बंधित सामान खरीद रहा था। उसी दौरान सादे ड्रेस में पुलिस चौकी कस्बा के दो कांस्टेबल आये और बोलने लगे यहां क्यो खड़े हो। दोनों के हावभाव से लग रहा था कि दोनों नशे में थे।
युक्त युवक ने बताया कि हम मित्र के साथ शादी व्याह से सम्बंधित खरीद रहा हूं। इस बीच दोनों पुलिसकर्मी अनायास मुझे मारने लगे। इसके बाद जीप में बैठाकर चौकी लाकर लाठी से मुझे मारे। चौकी इंचार्ज के आने पर मुझे छोड़ा गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है, हम इसका पता लगवाते है। अगर इसमें पुलिसकर्मियों की भूमिका होगी तो कार्रवाई जरूर होगी।