पत्रकार को पीटने वाले भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ होली के पहले चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
बेल्थरारोड/बलिया। सोशल साइट पर प्रकाशित एक समाचार को लेकर बिल्थरारोड के वरिष्ठ पत्रकार जेपी बरनवाल के ऊपर भाजपा के एक युवा कार्यकर्ता द्वारा किये गये हमले व उस घटना को फिर फेसबुक पर प्रसारित करने के मामले में एसपी देवेन्द्रनाथ ने उभांव थाने के कोतवाल को होली से पूर्व विवेचना पूर्ण कर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का आदेश यहां उभांव थाने पर दिया।
उन्होने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक इसमें चार्जशीट नही गयी? उन्होने तत्काल विधिक कार्यवाही के तहत चार्जसीट दाखिल करने को कहा। इस प्रकरण में पीड़ित जयप्रकाश बरनवाल ने एसपी के समक्ष पेश होकर अपनी आप बीती सुनायी थी। इस मौके पर विजय कुमार मद्धेशिया, शिवकुमार हेमकर, नवीन मिश्रा, अभयेश मिश्रा, अनमोल आनन्द, रविन्दर राजभर, भगवान उपाध्याय, सुफियान अहमद, शम्मद भाई, उमेश बाबा, मनोज यादव, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।