मौसी की शादी में शामिल होने ननिहाल आएं युवक की गंगा में डूबने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
दुलहीपुर/चंदौली। डीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी अंतर्गत कुंडा खुर्द गांव में अपने ननिहाल में एक 14 वर्षीय किशोर की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी पुर वाराणसी निवासी राजा यादव पुत्र माता प्रसाद यादव 14 वर्ष अपने मामा परदेसी यादव के कुंडा खुर्द स्थित घर आज रविवार को प्रातः आया जो कुछ बच्चों के साथ बगल में स्थित गंगा नदी में नहाने चला गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को क्षेत्रीय लोगों ने निकाला। इस दौरान शव बह कर लगभग एक किमी. दूर तक चला गया था। अचानक घटी घटना से गांव सहित परिवार में कोहराम मचा हुआ था। मृतक किशोर के मौसी की शादी होने वाली थी। जिसमें वह अपने ननिहाल आया हुआ था।