करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन प्रदेश के चौथे स्पोर्ट्स कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, तीन दिन के भीतर मास्टर प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
पुर/बलिया। बलिया जनपद के सबसे बडी ग्राम पंचायत पुर गांव में करोड़ों की लागत से बन रहे प्रदेश के चौथे स्पोर्ट्स कालेज के निर्माण कार्य का जायजा लेने सोमवार को डीएम श्रीहरि प्रताप शाही निर्माण स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वहां स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में हो रही देरी की शिकायत किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों तहसीलदार दुधनाथ राम और कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता लल्लन यादव से निर्माण कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की व तीन दिन के भीतर निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज का मास्टर प्लान प्रस्तुत करने हेतु सहायक अभियंता निर्माण निगम को निर्देशित किया।
डीएम ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि निर्माण कार्य के मानक से कोई खिलवाड़ ना किया जाये अन्यथा जिम्मेदार पर कार्रवाई तय है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कालेज के परिसर में भ्रमण किया साथ ही उन्होने प्रस्तावित सैनिक स्कुल के जमीन का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स कालेज और सैनिक स्कुल बनने से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
निरीक्षण के दौरान धु्रवजी सिंह, स्मृति सेवा संस्थान के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलु’, विनोद तिवारी प्रधानाचार्य सहित निर्माण निगम व स्पोर्ट्स विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।