कलर्स के फेमस टीवी शो ‘शक्ति’ के कलाकार पहुंचे काशी, बोले, भोलेनाथ की नगरी में अनोखा आकर्षण


शिव की नगरी में मना ‘शक्ति’ का 1000वां एपिसोड


कलाकारों ने केक काटकर दी बधाई

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘शक्ति’ सीरियल के प्रसारण को आगामी 10 मार्च को एक हजार एपिसोड पूरा होने को है। इस जश्न को मनाने के लिए सीरियल के कलाकार शुक्रवार को काशी पहुंचे और शिव की नगरी में केक काटकर जश्न मनाते हुए सभी को बधाई दी। 
नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में अपने सीरियल के संबंध में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कलाकारों ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में शक्ति के लिए शक्ति मांगने आये है। ताकि एक नही बल्कि यह सीरियल कई हजार एपिसोड पूरा करे। सोमवार से शुक्रवार रात 8.00 बजे कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल के कलाकार विराट (सिम्बा नागपाल) व हीर (जिज्ञासा सिंह) ने बताया कि दर्शकों के स्नेह ने इस सीरियल को एक हजार एपिसोड की ओर अग्रसर किया है। हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। मुझे विरासत का वजन महसूस होता है और मैं वह सब कर रही हूं, जो मैं दर्शकों के सामने खुद को साबित करने के लिए कर सकती हूं । 
कहा कि काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी है यहां से कोई भी कार्य शुरू किया जाए तो निश्चत सफलता मिलती है। काशी में पहली बार आने वाली जिज्ञासा ने बताया कि इस शहर में एक अनोखा आकर्षण है। सिम्बा नागपाल ने वाराणसी के दर्शकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से विराट के जीवन को जी रहा हूं, शक्ति जैसे शो का अभिन्न अंग बनने की खुशी है। इस प्यार से खुश हूं कि दर्शकों ने शो और मेरे किरदार को पसंद किया है।



गंगा आरती ना देख पाने का मलाल
सीरियल के दोनों कलाकारों ने बताया कि इस सीरियल के लिए वह बेहद व्यस्त हैं और शनिवार को मुम्बई में ही शूटिंग है। जिससे उन्हें तत्काल वापस जाना है। इसकी वजह से वह शाम को गंगा आरती नही देख पायेंगी। जिसका उन्हें मलाल रहेगा। लेकिन भविष्य में जल्द ही व काशी आकर गंगा आरती व गंगा के खूबसूरत घाटों को निहारेंगी। 
सीरियल में हीर ने निभाया किन्नर को अभिनय 
शक्ति सीरियल में जिज्ञासा (हीर) ने एक किन्नर का रोल अभिनय किया है जो उनके लिए एक चुनौती थी। बताया कि रियल जीवन व सीरियल में किन्नर वाली भूमिका को निभाने में किसी तरह की परेशानी नही हुई। समाज में किन्नरों के प्रति लोगों की जो भावना थी उसे खत्म करने की कोशिश की गयी है। 
किन्नर भी समाज की मुख्यधारा के हैं पात्र
कलाकार हीर ने बताया कि सीरियल में भूमिका निभाते हुए महसूस हुआ कि किन्नर समाज में किस तरह के दंश को झेलते हैं। लोेगों की ओर से उन्हें हीन भावना से देखा जाता है लेकिन उन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ना समाज के लिए वरदान साबित होगा। 
वर्तमान में यह शो विराट और हीर के बीच एक प्रेम कहानी का वर्णन कर रहा है, जहां एक दूसरे के लिए असीम प्रेम रखने वाले दो लोग एक दूसरे का साथ निभाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों से प्रभावित दोनों एक दूसरे से दूर रहने का विरोध कर रहे हैं। हीर भी विराट के प्रति अपने प्यार को कबूल करती है, लेकिन अपने पिता डीसीपी संतबक्श सिंह से डरती है, विराट ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और झरना के साथ सगाई करना स्वीकार कर लिया जो कि संतबख्श के दोस्त की बेटी है, जबकि वह अभी भी हीर को प्यार करता है। क्या हीर और विराट एक होंगे और क्या उनका प्यार पनपेगा इसके लिए शक्ति को देखना होगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा