जब अपनी शादी में पुराने प्रेमी को देखकर मंडप में बैठी दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, भौच्चक रह गए परिजन


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। मंडप में मंत्रोचार चल रहा था। हंसी खुशी के साथ विवाह के रस्म पूरे हो रहे थे। दुल्हा दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालने ही वाला था कि अचानक दुल्हन उठ खड़ी होती है और शादी से साफ इनकार कर देती है। परिजनों ने जब उससे इसका कारण जानना चाहा तो उसका कहना था कि उसका प्रेमी उसकी शादी में आया था। उसके सामने मैं दूसरे शादी नहीं कर सकती। 



मामला तेलगांना के वनापार्टी जिले चारलापल्ली गांव का है। जहां एक दुल्हन बीच मंडल में शादी से साफ इनकार कर दी है। दुल्हन के इस फैसले से भौचक्का बारातियों और घरातियों ने दुल्हन को ठंडे दिमाग से सोचने की नसीहत देते हुए कहा कि आवेश में लिये गए फैसले सहीं नहीं होते। 
लेकिन दुल्हन में शादी में पुराने प्रेमी को देखकर शादी से साफ इनकार कर दिया। दुल्हन ने जब देखा कि परिवार वालों का दबाव ज्यादा पड़ रहा है तो वह मंडल से उठकर बाहर चली जाती है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शादी के दौरान उसके प्रेमी को पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह भाग गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा