दो माह की गर्भवती दुल्हन पाकर परेशान हुआ दुल्हा, काट रहा एसएसपी ऑफिस के चक्कर, ऐसा मामला की पुलिस भी उलझी
जनसंदेश न्यूज़
बुलंदशहर। दो माह के गर्भवती युवती की एक युवक के साथ कर दी गई है। विदाई के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन ने जब सच्चाई बताई तो दुल्हे के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। दरअसल शादी के पहले युवती का प्रेम संबंध था। जिससे वह दो माह की गर्भवती हो गई। परिजनों ने उसकी शादी एक अन्य युवक से करा दी। शादी के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कह रही है। यह मामला जब एसएसएपी संतोष कुमार सिंह के यहां पहुंचा तो पुलिस भी मामले को सुलझाने में चकरा गई है। महिला थाने के द्वारा इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
नई मंडी चौक निवासी एक युवक की शादी सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन के पेट में दर्द हुआ। जिसका चेक-अप कराने के लिए पति जिला अस्पताल में पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पत्नी दो माह की गर्भवती है। जिसके बाद पति के होश उड़ गए। उसने पत्नी से पूरी बात पूछी।
जिसपर दुल्हने ने बताया कि अलीगढ़ के रहने वाले उसके प्रेमी का यह बच्चा है, जो कि सिकंदराबाद में अपनी बहन के घर रहता है। युवती के पति ने एसएसपी को बताया कि यदि उसे उसके घर भेज दिया तो उसके परिजन उसकी हत्या कर सकते हैं। प्रेमी को भी बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रेमी एसएसपी ऑफिस नहीं पहुंचा।
बाद में एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह को बुलाया और युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। आदेश दिया गया कि युवती के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए। तब तक उसे जिला अस्पताल के ज्योति केंद्र में रखा जाए। युवती की सुरक्षा में महिला कॉन्स्टेबल भी ज्योति केंद्र में लगाई गई है।
इस संबंध में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला बेहद उलझा हुआ है, क्योंकि बिना तलाक के युवती को उसके प्रेमी के साथ नहीं भेजा जा सकता है। वहीं, युवती को परिजनों से भी खतरा है। इसलिए कोर्ट में बयान होने तक युवती को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। बयान होने के बाद अदालत के फैसले का सम्मान किया जाएगा।