चंदौली के इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मिली फ्री वाई फाई की सुविधा
फ्री वाई फाई सुविधा पाकर खिली छात्र छात्राओं की बांछे
विद्यार्थियों के पठन-पाठन में निःशुल्क इंटरनेट ने जगाई नई उम्मीदें
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। बसंत रामनगीना स्नातकोत्तर महाविद्यालय धराव में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को फ्री वाई फाई (इंटरनेट) की सुविधा मुहैया कराई गई है। प्रबंध तंत्र के इस पहल की छात्र- छात्राओं ने सराहना किया है।
उक्त महाविद्यालय में फ्री वाई फाई की सुविधा से यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पठन- पाठन में भी कई तरह की सहूलियतें मिल सकेंगी। विद्यार्थी अपने लैपटॉप एवं सेलफोन का जहां भरपूर उपयोग कर सकेंगे। वहीं उन्हें इसके लिए अपनी जेब भी नहीं ढीली करनी पड़ेगी। प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में बीआरएन पीजी कालेज के बाद द्वितीय चरण में बसंत शिक्षा समिति से जुड़े अन्य महाविद्यालयों में फ्री वाई फाई की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।