बिमारी से परेशान अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूद समाप्त कर ली इहलीला
जनसंदेश न्यूज
नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव के पास सोमवार की सुबह पांच बजे आधा किमी.दूर रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन से कटकर धामुपुर गांव निवासी नारायण पासी (60) वर्ष पुत्र स्व. मुखराम पासी ने आत्महत्या कर ली। सुबह जब लोग उधर गये तो देखा कि रेलवे के पास नारायण की कटी लाश पड़ी है। शोर करने पर घर के लोग गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग पांच बजे बीमार चल रहे नारायण पासी रेलवे ट्रैक पर जाकर किसी ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लगता है बीमारी से उबकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया है। उनको कोई औलाद नहीं थी। उनकी पत्नी का भी पांच वर्ष पूर्व निधन हो गया है। वे अपने भाई के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बीमारी के साथ उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंच गये, यह किसी को मालूम नही हैं।