असलहा सटा कर युवक को लूटा
जितेंद्र अग्रहरि
ग्रामीणों ने किया पीछा, बाइक छोड़ भागे बदमाश
जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के पास रविवार की रात दस बजे अपने मामा के घर से तिलक समारोह से लौट रहे मनीष पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी खेवसीपुर थाना लोहता को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर लूट लिया। बाइक पर तीन बदमाश थे जो पीछे से उसे रोका और असलहा का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। उसकी जेब से सात सौ रुपया और मोबाइल लेकर भाग निकले।
पीड़ित ने ग्रामीणों की सहयोग से वारदात की सूचना घर वालों को दी इस बीच ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। ग्रामीणों द्वारा खेवसीपुर के पास बदमाशों का घेरा लिया। खुद को घिरा देख बदमाश जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर भाग निकले।