आधा दर्जन नकाबपोशों ने असलहे से आतंकित कर की लूट, मदद के लिए पुलिस को रोका, तो नहीं रूकी गाड़ी 


बाइक सवार से 14800 रूपया और तीन मोबाइल छीन कर भागे 

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। मडियॉहू से मछलीशहर मार्ग पर कोठारी मोड से थोड़ा आगे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात, मुजार गांव से एक भण्डारे से वापस लौटते समय एक बाइक पर सवार तीन युवकों को असलहे से आतंकित करते हुये तीनों से चौदह हजार आठ सौ रूपये और उनके मोबाइल लूट लिये। ठीक उसी समय एक ट्रक भी उधर से गुजरा जिससे भुक्तभोगीयो ने मदद मॉगने की कोशिश की। लेकिन बदमाशो ने ट्रक चालक पर भी असलहा तान दिया तो ट्रक वाला भयभीत होकर आगे बढ़ गया।
बताया गया कि स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम मोलनापुर निवासी आनंद गुप्ता पुत्र मोहनलाल, शैलेश यादव पुत्र दिनेश कुमार और ग्राम जमालपुर निवासी आकाश यादव पुत्र मिठाईलाल बीती रात लगभग 10 बजे मुजार गांव में एक भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस घर लौट रहे थे। भुक्तभोगी आनंद गुप्ता के अनुसार  कोठारी मोड़ के आसपास आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने उनकी बाईक ओवरटेक कर रूकवा ली। और असलहा सटाकर आंतकित करते हुये तीनों का पर्स और मोबाइल छीन लिया। तीनों के पास कुल 14800 रूपया था। 
इसी बीच उधर से एक ट्रक भी गुजरा। भुक्तभोगीयो ने मदद के लिये रूकने का इशारा किया। ट्रक धीमी होने पर ट्रक चालक को भी दरवाजे की खिड़की से कट्टा सटाकर आंतकित करते हुए चले जाने को कहा। ट्रक चालक भाग निकला।  बताया कि एक किलोमीटर आगे आने पर उधर से मछलीशहर कोतवाली की गाड़ी पीछे से आ रही थी। उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भी नही रूकी। भुक्तभोगी रात मे ही स्थानीय कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामला सिकरारा थाने का बताते हुये वहां जाने को कहा।


जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर नारी ने सभ्यता और संस्कृति का रूप निखारा है, नारी की अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है - महिला दिवस की शुभकामना


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा