विक्की कौशल और कैटरीना के बीच रिलेशन की क्या है सच्चाई, विक्की ने खुद बताई.....
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में इन दिनों उरी (URI) फेम विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप को चर्चा जोरों पर है। हालांकि दोनों ने इस बात को लेकर अभी तक कोई बात सामने आने नहीं दी है और ना ही ऐसा कुछ बोला है। हालांकि उन दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किया है, जहां दोनों के रिलेशन की चर्चा बनीं हुई है।
बता दें कि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे है और कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। इसके पहले एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने दोनों के रिलेशन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को गार्ड करना चाहता हूं क्योंकि अगर आप इस बारे में बात करते हैं तो इससे बातें फैलती हैं, फिर गलतफहमियां फैलती हैं और मैं अपनी लाइफ में ऐसा नहीं चाहता हूं। मुझे लगता है कि ये बेहतर होगा कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़ा सतर्क रहूं और मैं इस समय किसी भी चीज को लेकर खुलकर बात नहीं करना चाहता हूं।
सूत्रों की माने तो विक्की और कैटरीना अभी एक दूसरे को समय देना चाहते है और एक दूसरे को समझना चाहते है। हालांकि दोनों स्टार अभी अपने-अपने काम में व्यस्त है।