विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के साथ माताओं को भी मिला सम्मान
बच्चों के रूचि के अनुसार करें शिक्षित-अनुराग आर्य
बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं का विशेष योगदान-डा. अंकुर लाठर
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। आर्य समाज मऊ के वार्षिकोत्सव में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आर्यसमाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों डीएवी इंटर कॉलेज, डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, दयानन्द बाल विद्या मंदिर, डीएवी बाल विद्या मंदिर में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं उनकी माताओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक मऊ एवं डॉ अंकुर लाठर आईएएस जनपद मऊ रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को उद्बोधित करते हुए बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। स्वयं की आंतरिक शक्ति को पहचानना। बच्चों को जिस भी तरफ जाना हो उसके प्रति अभी से ही सचेत होकर कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य करना चाहिए।
आईएएस डा. लाठर ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता ही निर्माण कर्ता होती है। माता जैसा व्यवहार, संस्कार, और विचार बच्चों में पिरोएगी, वैसी ही जीवन रूपी माला बनती चली जाएगी। आर्यसमाज मऊ के शिक्षण संस्थानों में हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में अर्चिता गुप्ता ने मऊ जिले के टॉप 10 में अपना स्थान बनाई तथा मातृ सम्मेलन में उनको 3500 रुपए, शील्ड, एवं अन्य पठन सामग्रियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
द्वितीय पुरस्कार विजेता बुशरा इकराम रहीं। जिनको 2500 की सहयोग राशि एवं पठन सामग्री प्रदान की गई। तृतीय पुरस्कार विजेता उत्कर्ष पांडेय रहे। जिनको 2000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक अजय आर्य ने बताया कि विद्यालयों के एलकेजी से कक्षा 9 तक के बच्चों को भी प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु पुरष्कृत किया गया।
इस दौरान डॉ एस सी तिवारी, इनरव्हील क्लब मऊ की पदाधिकारीगण, पंडित हरिशंकर, सत्यप्रकाश आर्य, बृजेश सिंह, राजेन्द्र प्रताप, सुमित राय, प्रशांत रत्नम सिंह, सर्वेश राय, अशोक कुमार आर्य, प्रहलाद वर्मा, गणेश बरनवाल, बब्बन प्रसाद वर्मा आदि के साथ बच्चे अभिभावक, शिक्षक आदि के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।