स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कसा शिकंजा, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। बिना डिग्री के डॉक्टर बनकर क्लीनिक खोले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने अहरौरा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बिना डिग्री के दवाखाना खोलकर इलाज करने वाले 5 झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। 
झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया गया था, जिसके बाद सीएमओं ने एक टीम गठित की थी। गठित टीम ने बीते 15 जनवरी को अहरौरा क्षेत्र के कई क्लिनिक का निरीक्षण किया था। वहीं कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन किसी के पास कोई कागजात मौके से न मिल सका, जिसके बाद डिस्पेंसरी को सील कर दिया गया। इसके साथ पन्द्रह दिन के अंदर कागजात नही दिखाया गया तो कार्रवाई का नोटिस भी जारी किया गया। 
15 दिन बीत जाने के बाद भी किसी डाक्टरों द्वारा कोई भी कागजात नही दिखाया गया। जिसके बाद 5 डाक्टर डॉ0 राजकुमार, डॉ0 सुरेश, डॉ0जेपी राव बंगाली, डॉ0 मुन्ना, डॉ0 नागराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन फोन पर शिकायत मिलती थी कि अहरौरा में कई क्लिनिक पर डिलिवरी होता है। जिसके बाद टीम गठित किया गया था। गठित टीम ने छापेमारी कर कागजात दिखाने के लिए कहा था। कागजात नही दिखाने पर 5 झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा