शहाबगंज में जिला स्तरीय रात्रि कैनवाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, सैयदराजा की टीम को कुंडा की टीम ने हराया
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब बड़गावां के तत्वावधान में जिला स्तरीय रात्रि कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य उद्घाटन गुरुवार को देर शाम मुख्य अतिथि रॉक हिल सीटी के सीएमडी नेसार खां, इंजीनियर अबुबकर सिद्दीक व मिक्कू प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान रॉक हिल सीटी के सीएमडी नेसार खां ने कहा कि खेल सामाजिक सहभागिता को बढ़ाता है तथा व्यक्ति में खेल भावना को विकसित करता है। खेल से आपसी भाईचारा कायम होता है। क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल है। क्रिकेट के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ मन का भी निर्माण होता है।
इंजीनियर अबुबकर ने कहा कि शारीरिक व मानसिक फ़िटनेस को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल में भाग लेना चाहिए। यह खेल हमें आपसी कटुता को भुलाकर प्रेम व भाईचारे को कायम रखने की सीख देता है। मिक्कू प्रधान ने कहा कि खेल प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाता है इसलिए प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके पहले बिरुद्दीन फिजिकल एकेडमी द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राष्ट्र गान के बाद खेल प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन मैच सैयदराजा स्पोर्टिंग क्लब चन्दौली व खान स्पोर्टिंग क्लब कुंडा मुग़लसराय के बीच खेला गया। सबसे पहले टॉस जीतकर कुंडा की टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। सैयदराजा की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 80 रन बनाये। जवाब में उतरी कुंडा की टीम ने आखिरी ओवर में 81 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। खान स्पोर्टिंग कुंडा की तरफ से सिप्पू मैन आफ दी मैच रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतीश कुमार, जमील अहमद, मुनीराज यादव, निरंजन मौर्य प्रधान, उस्मान गनी, तनवीर अहमद, इबरार अली, सद्दाम खान, विनोद सिंह, उपेंद्र मिश्र, हारून, शाकिब, इमरान, आरिफ, आकिब, इरफान अहमद, सेराज मास्टर, सजाउद्दीन, संजय, अफसर, इसरार, राजन, आरिफ शेख, सालिम ईलू, सद्दाम सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।