संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, घरवालों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप


पत्नी ने खुद को बताया के बेकसुर, बोलीं खुद किए आत्महत्या


ज्ञानपुर कोतवाली के बंशीपुर गांव का मामला


मौके पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुटी

जनसंदेश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के बंशीपुर गांव में 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी। मृतक के घर वालो का कहना हैं कि मृतक की पत्नी ही अपने पति राजितराम की हत्या करायी हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि राजितराम सरोज की गला दबाकर हत्या की गयी हैं, जबकि मृतक की पत्नी सीता देवी का कहना हैं राजितराम ने लड़ाई झगड़ा करके खुद फांसी लगा ली हैं। मृतक राजितराम के तीन बच्चे हैं। 



घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कालू सिंह, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर केके सिंह अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आने से पहले यह स्पष्ट नही कहा जा सकता कि यह हत्या का मामला है या मृतक ने आत्महत्या की है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा