रसासन विज्ञान की साल्व पेपर आउट होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप, कॉपियों का हुआ मिलान



जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। क्षेत्र में सोमवार को दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा की फर्जी हल कॉपी वायरल हो गई। हालांकि परीक्षा से पहले ही इसकी सूचना उप जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन को मिल गई। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने परीक्षा शुरू होने के बाद बकायदा इसका मिलान कराया, जिसमें फर्जी होने की बात सामने आई। 
बता दें कि सोमवार की शाम की पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा से तीन चार घंटे पहले ही पेपर की हल कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात संज्ञान में आई। इसको लेकर एसडीएम विपिन कुमार जैन गंभीर हो गए। परीक्षा शुरू होते ही उन्होंने वायरल हल कॉपी का मिलान पेपर से किया तो के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने रसड़ा और नगरा क्षेत्र के दर्जन भर परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा