पुलिस चौकी है या मयखाना है जनाब! किस तरफ इशारा कर रही है बीयर की केन?
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। लाइन बाजार थाना हो या इसकी अंतर्गत आने वाली चौकी इन दिनों किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में निरंतर रहती हैं। कभी मृतक महिला का बयान दर्ज मामला हो या स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट। एक मामला सुलझता नही कि दूसरा मामला किसी न किसी तरह चुनौती बनकर सामने आ जाता है।
खैर इस बार कोई बड़ी समस्या नही हैं। नया मामला ये है कि सिविल लाइन चौकी के ठीक सामने पड़ी बियर की केन ये चीख-चीख कर कह रही है कि नशेड़ियों का यहां जमावड़ा लगता हैं। मजे की बात ये है कि नशे को लेकर जहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सख्त है, उन्हीं के परिसर में ये नजारा देखने को मिल रहा हैं। इसी कैम्पस में पुलिस अधीक्षक भी जनता की फरियाद सुनते हैं।