प्रेम प्रपंच में मजदूर की गोली मारकर हत्या
ईंट के भट्ठे पर काम करता था
प्रेम प्रपंच में हत्या की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने महिला समेत चार को हिरासत में लिया
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में स्थित भठ्ठे पर सोमवार को मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। भठ्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें सिर के पीछे गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई। हत्या प्रेम प्रपंच में बताई जा रही है। इस मामले में पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। लंका थाना क्षेत्र के नुआंव स्थित ईंट भट्ठे पर नरायणपुर डाफी निवासी नरसिंह बिंद (25) काम करता था। सोमवार की सुबह भट्ठे पर नरसिंह की लाश मिलने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर शोर मचाते हुए बाहर निकले तो ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई। उन्होंने लंका पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की सिर कूंच कर या फिर धारदार हथियार से मारा गया होगा। पुलिस ने अन्य मजदूरों से पूछताछ की है। प्रथम दृष्टि में प्रेम प्रपंच में हत्या होने की आशंका जतायी गयी है। डॉग स्क्वॉड से भी पुलिस को अधिक मदद नहीं मिल पायी थी। चर्चा है कि मजदूरों को जानने वाले ही घटना को अंजाम देने में शामिल हो सकते हैं। भट्ठे में रहने वाली एक युवती से युवक का संबंध था फिलहाल जांच के बाद ही पुलिस इसे स्पष्ट करेगी। वहीं, नरसिंह के भाई किशन ने बताया कि उसे सुबह सूचना दी गई कि करंट लग गया है। जब मौके पर गया तो हत्या की बात सामने आई।