पूरे देश में यूथ कांग्रेस चलाएगी ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम, जनपद से होगें प्रवक्ताओं का चयन
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने दी तैयारियों की जानकारी
बेरोजगारों के लिए जारी किया टोल फ्री फोन नंबर
मोदी पहले दें रोजगार फिर करें कौशल विकास की बातरू अजय राय
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। केंद्र व राज्य की मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने में बहुत पीछे है। बीते 45 वर्षों में सर्वाधिक बेरोजगारी इधर पांच-छह साल में हुई है। इस तरह के मुद्दों को लेकर नौजवानों की आवाज मुखर करने के लिए यूथ कांग्रेस ‘यंग इंडिया के बोल: अब हिन्दुस्तान बोलेगा’ अभियान आरंभ करने जा रही है।
परेड कोठी स्थित एक होटल में सोमवार को युवा कांग्रेस के विपिन मिश्रा ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशभर में एकसाथ यह मुहिम शुरु होगी। इसके लिए जनपदों में प्रवक्ताओं का चयन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में युवा बेरोजगार हैं और आत्महत्या करने के लिए बाध हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का एलान फेल हो गया। इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेसजन जिलों में सम्मलेन करेंगे। जिसमें युवाओं की दो मिनट की क्लिप बनाकर उनकी योग्यता के अनुसार चयन होगा।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टोल फ्री नंबर 8151994411 जारी किया गया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने वाले बेरोजगार युवाओं की सूची बनाएंगे। कांग्रेस की सरकार आने पर उन युवाओं को नौकरी दे जाएगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी कौशल विकास की बात करते हैं। उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र के लोग बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से ऊब कर आत्महत्या कर रहे हैं। शासन का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भी नहीं गया। सिर्फ बनारस में ही 35 हजार पढ़े-लिखे बेरोजगार लोग रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। पीएम पहले उन्हें नौकरी दें उसके बाद कौशल विकास योजना की बात करें।