पोखरे में डूबकर अज्ञात युवक मौत
मनोज श्रीवास्तव
रामनगर। रामबाग के समीप स्थित कुतुलुपुर में पोखरे में डूब कर 30 साल के युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह सात बजे एक युवक पोखरे में उतरने लगा। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने मना किया। बावजूद इसके वह पोखरे में उतर गया। अभी लोग कुछ समझते कि युवक पानी मे समा गया। लोगों पोखरे में उसकी तलाश की लेकन वह डूब चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलुआ घाट से गोताखोरों को बुलाया और शव बाहर निकलवाया। युवक सफेद पैजामा, बैगनी रंग का जैकेट पहने हुए था। पुलिस उसके शिनाख्त में जुटी हैं वहीं शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्साल्य के मर्चरी में रखवा दिया है।