मोटरसाइकिल सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, गई जान
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात के करनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रीवा रोड ग्राम अहमलपुर के पास बुरुवार को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति की ट्रक से दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्यवाई की गई।
घटना के संदर्भ में बताया कि थाना कोतवाली देहात के करनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रीवा रोड ग्राम अहमलपुर के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति की ट्रक से दुर्घटना हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल पर सवार दोनों युवक राहुल पुत्र सत्यनारायण निवासी बसनहीं बाजार, थाना कोतवाली शहर उम्र-22 वर्ष, घनश्याम सेठ पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार सेठ निवासी नेवढ़िया घाट थाना कोतवाली देहात उम्र-28 वर्ष, जो मोटर साइकिल से दुबार रिश्तेदारी में जा रहे थे कि लालगंज की तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गये और दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह द्वारा मौके का मुआयना भी किया गया। वहीं दोनों के मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।