महिला प्रधान का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, फर्जी एकाउंट से वायरल हुए फोटो से प्रधान का जीना मुहाल
जनसंदेश न्यूज़
सैदपुर/गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के जमीन संदल गांव की महिला ग्राम प्रधान को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश मे आया हैं। इस घटना से ग्राम प्रधान का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले छह माह पूर्व क्षेत्र के कुछ लोगों के फर्जी आईडी से फेसबुक एकाउंट बनाकर महिला ग्राम प्रधान के अश्लील चित्र वायरल किये जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर महिला प्रधान सहित उनके परिजनों ने खानपुर थाने में बीते छह अगस्त को लिखित शिकायत दर्ज करायी।
ग्राम प्रधान के अनुसार पुलिस को सभी अश्लील चित्र, वायरल फुटेज, संदेश भेजने वाले कि आईडी और फोन नम्बर उपलब्ध करा दिया गया था। खानपुर पुलिस की लापरवाही और आवश्यक कार्यवाही न करने से एक प्रधान परिवार काफी नाराज और गुस्से में है। दुस्साहसी शोहदों ने एक बार फिर फोटो वायरल कर दिया। जिससें प्रधान पति का कहना है कि लोकलाज के चलते ग्रामसभा की मीटिंग, बैठक या अन्य कार्ययोजना में भाग नही ले पा रही है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि फर्जी आईडी की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएंगी।