लड़के का हुआ एक्सीडेंट, लड़की वाले आज ही शादी करने पर डटे, मामला पहुंचा कोतवाली 



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। देर रात नगर कोतवाली में एक अजीब मामला पुलिस के मत्थे पड़ गया। जिसको लेकर काफी देर तक लोग एक दूसरे को समझाते रहे। खबर लिखे जाने तक वर और वधू पक्ष कोतवाली में डटे हुए थे और पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी। 
मामला पूरा इस तरह है कि आज शादी थी और लड़के का एक्सीडेंट ठीक एक दिन पूर्व हो गया। जिसका उपचार शहर के एल निजी अस्पताल में चल रहा है। लड़के पक्ष का कहना है कि मेरे लड़के की सेहत में सुधार हो जाये तो हम शादी करेंगे। वहीं दूसरी ओर इसके विपरीत लड़की पक्ष का कहना है कि हमने जो तैयारी उसकी भरपाई कौन करेगा। इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रभूवन सिंह बीच बचाव के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे है। वही कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय भी अपने तरफ से दोनों पक्षो को समझाने में लगे रहे। खबर लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नही निकल सका।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा