लापता शिक्षक का पता न लगाना पड़ा एसओ को भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
एसपी ने किया लाइन हाजिर
परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार की खबर का हुआ असर
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा राजकीय हाईस्कूल में सहायक अध्यापक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। घटना के 1 महीने बाद भी पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया। जिस पर जन संदेश अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर परिजनों ने बयान दिया था कि पुलिस लापता शिक्षक को खोजने में नाकाम है और वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाएंगे। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष हलिया को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की कार्यवाही से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा राजकीय स्कूल में तैनात मथुरा निवासी अपहृत अध्यापक अरुण कुमार प्रजापति 9 जनवरी को लापता हो गए थे। शिक्षक के लापता होने के बाद भी एक महीने बाद भी जब हलिया पुलिस लापता अध्यापक को खोजने में नाकाम रही तब जनसंदेश अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए कप्तान ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष हलिया को लाइन हाजिर कर दिया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित घटना का अनवारण न किये जाने तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी न करने, इस प्रकार प्रकरण मे घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक हलिया देवीवर शुक्ला को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है।