खराब मौसम पर भारी आस्था, 10 लाख से अधिक श्रध्दालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, संगमनगरी में गूंजा हर-हर महादेव
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान शुक्रवार की भोर से शुरू हो गया है। हजारों श्रद्धालु अब तक संगम समेत गंगा के विभिन्न स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कमी नहीं है। मेला प्रशासन का अनुमान है कि लगभग 10 लाख श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।
मेला प्रशासन के अनुसार सुबह नौ बजे तक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। शिवालयों में भी शिवभक्तों की भीड़ है। प्रशासन की ओर से शिवालयों में पुलिस की व्यवस्था भी की गई जिससे भक्तों को दर्शन करने में असुविधा ना हो इसके लिए सारे प्रबंध किए गए हैं।