खाना बनाते महिला झुलसी, बीएचयू रेफर



जनसंदेश न्यूज़
कबूलपुर/जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के भगरी गांव में बुधवार को खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर 29 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से झूलस गयी। उसको बचने में उसका भाई भी झुलस गया।
उक्त गॉव निवासी शशि कला पत्नी आनंद कुमार का घर बन रहा है। शशिकला के घर के काम मे मदद के लिए उसका भाई रितेश आया हुआ था। बुधवार को शाम को शशिकला खाना बना रही थी। अचानक उसकी साड़ी में आग ने पकड़ लिया। वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर उसका भाई रितेश आग बुझाने के लिए दौड़ा। बुझाने में वह भी झुलस गया। हालांकि की शशिकला की हालत काफी गम्भीर है। दोनों का सदर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर शशि कला को बीएचयू रेफर कर दिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा