कई वाहनों को टक्कर मारते हुए गंगा नदी की बाइडिंग में फंसा ट्रक, बड़ा हादसा टला
जनसंदेश न्यूज
जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार पाण्डेय मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बड़ेसर गांव के पास गंगा नदी में पत्थर बाइंडिंग में फंस गया। अन्यथा ट्रक ड्राईवर सहित गंगा नदी में चली गई होती जिससे बड़ा हादसा हो जाता।
जानकारी के अनुसार अंनियत्रित ट्रक गाजीपुर के तरफ से कई वाहनों को टक्कर मारते हुए जमानियां पहंुची थी। साथ ही कोतवाली क्षेत्र के हरपुर के पास डिवाईन ग्लोबल स्कूल की बस और पीडब्लूडी के जेई 35 वर्षीय सनोज कुमार यादव की ब्रेजा कार को भी धक्का मार दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पाण्डेय मोड़ के पास ट्रक रोकवाने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने टैंकर व अन्य वाहनों को आगे पीछे करके धक्का मारते हुए भागने लगा।
इस हादसे में बबलू गुप्ता व मंगलू गुप्ता के ठेला तथा निजाम शु हाउस दूकान सहित सन साईन स्कूल की मिनी बस, डिवाइन ग्लोबल स्कूल बस, वाहन में सवार निरज यादव घायल हो गए। रमेश कुमार कार व जसीम अहमद की ब्रेजा कार आदि वाहनों को क्षतिग्रस्त करता हुआ टैंकर में टक्कर मार दिया। जिसमें टैंकर खलासी 28 वर्षीय रोशन सिंह को गंभीर चोटे आई। वही पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जिस पर वह घबरा कर बड़े़सर गांव स्थित दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास सड़क से भागने लगा और अचानक ट्रक कटान वाले पत्थर बाइंडिंग स्थल की तरफ जा कर पत्थर में जा फसा। सहयोग ही था अन्यथा ट्रक ड्राईवर सहित गंगा नदी में चली गई होती।