झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने दरोगा को बुरी तरह पीटा, गंभीर


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के जालौन में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने एक दरोगा को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य पुलिसकर्मी उसे किसी तरह से बचाकर वहां भागे। गंभीर रूप से घायल दरोगा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।  


एट थाना क्षेत्र के बिलाया गांव में शनिवार की देर रात शराब के नशे में झगड़े की सूचना मिलीं। जिसके बाद एट थाना उपनिरीक्षक रामसनेही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मारपीट करने के लिए समझाने पहुंचे ही थे कि कई ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए और मारपीट करने लगे। देखते ही देखते शराब के नशे में धुत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने दारोगा को खींचकर कब्जे में ले लिया और पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बताते हैं कि दबंगों ने उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली, हालांकि एसपी इससे इन्कार कर रहे हैं।
अन्य सिपाहियों ने किसी तरह से दरोगा को उनके चंगुल से छुड़ाया और मेडिकल कालेज भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि झगड़े की सूचना पहुंचे दारोगा रामसनेही सिपाहियों के साथ बाला प्रसाद के घर दबिश देने पहुंचे लेकिन वहां पर बाला प्रसाद और उनके पांच लड़कों ने दरोगा को बंधक बना लिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा