‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए पार्क में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खूब मचाया उत्पात, करा दी जोड़े की शादी
जनसंदेश न्यूज़
झारखंड। प्यार-मोहब्बत वाले दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। पार्क में बैठे प्रेमी युगलों को पहले तो खदेड़ा फिर एक जोड़े की पकड़ कर शादी भी करा दी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिलीं। वैसे ही मौके पर पहुंच कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित प्रेमी युगल को हिरासत में लिया।
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर राजधानी रांची के एक पार्क में कई प्रेमी जोड़े आपस में बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए पार्क में दौड़ पड़ते है। जहां पर वें प्रेमी जोड़ों को खदेड़ते हुए उनको भगाने लगते है। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता युवक-युवतियों से जबरदस्ती फोन छिनकर उनके परिजनों को फोन करते है। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने एक प्रेमी जोड़े की शादी भी करा दी।
वहीं दूसरी तरफ इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिलीं। वें पार्क में पहुंची। जहां उत्पात मचा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित प्रेमी जोड़ों को भी हिरासत में ले लिया।