जनवासे में चल रहा था आर्केस्टा, स्टेज पर चढ़ गया ‘शक्तिमान’, लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट



युवक के मौत से परिजनों में मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र स्थित अजबईया गांव के समीप लवायन कला मार्ग के निकट बीती देर रात जनवासे में आर्केस्ट्रा का आयोजन चल रहा था। तभी पड़ोस का रहने वाला एक युवक मंच पर चढ़ गया। इसी बात को लेकर उसकी लाठी डंडे  व सरिया से उसकी जमकर पिटाई कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिलने पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र के पूरा पांडेय ग्राम सभा के अंतर्गत अजबईया गांव निवासी जय सिंह यादव की पुत्री का विवाह का आयोजन गुरुवार रात में चल रहा था। द्वार पूजा और जय माल के बाद समस्त बाराती भोजन आदि करने के बाद अजबईया गांव के समीप लवायन कला मार्ग के निकट जनवासा चले गए। जहां आर्केस्ट्रा का आयोजन चल रहा था और महिला डांसर डांस कर रही थी। 
इसी बीच पड़ोसी युवक महेश (22) उर्फ शक्तिमान पुत्र स्वर्गीय राम दुलार आदिवासी मंच पर चढ़ गया। आरोप है कि उसने डांसरों के साथ अभद्रता करने लगा। जिस पर गुस्साए लोगों ने उसे मंच से नीचे उतारकर लाठी-डंडे व सरिया से जमकर पिटाई कर दिए। जिससे उसके सिर सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। 
युवके मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिलीं उसके घर पर कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के बड़े भाई राजेश आदिवासी की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में धारा 147, 148, 323, 302 व एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा