इफको आंवला को कांडला ने सात विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की 


मेजबान फूलपुर ने मुख्यालय को हरा किया बाहर 

जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/इलाहाबाद। फूलपुर की इफको इकाई स्थित के आर कृष्णन स्टेडियम में हो रहे क्रिकेट के लीग मैच में कांडला ने टॉस जीतकर फील्डिंग करते हुए आंवला को 92 रन पर ही समेट दिया। वही बैटिंग करने उतरी कांडला की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 12 रन के कम स्कोर पर ही टीम के तीन खिलाड़ी पवेलियन जा चुके थे। टीम को खराब स्थिति से उबारने उतरे कप्तान मुकेश अटवाल 52 व प्रशांत 27 की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
वहीं पूल बी के मैच में मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 98 रन बनाए। बदले में उतरी मेजबान टीम फूलपुर ने 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत दर्ज की। वालीबाल के पूल ए में इफको ने मुख्यालय को सीधे सेटों में 25, 22 व 25,16 से हरा दिया। दूसरा मैच कांडला व पारादीप के बीच खेला गया। जिसमें पारादीप ने कांडला को सीधी सेटों में हराकर अपनी जीत दर्ज की।
इस दौरान इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक एम मसूद, वरिष्ठ महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन संजय कुदेशिया, अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री एसी राठौर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसूरत पटेल, महामंत्री विनय यादव, जीएस पाण्डेय, बीके नौटियाल, जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोग  खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करते रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा