हर हर महादेव से गूंजे शिवालय, भक्ति के रंग में डूबा पूरा क्षेत्र



जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/इलाहाबाद। महाशिवरात्रि का पर्व फूलपूर के देवालयों में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस पुनीत पर्व पर क्षेत्र के देवालयों में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई। साथ ही हवन उपरांत भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। भगवान शंकर की आराधना से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया और देर रात्रि तक भोलेनाथ के धार्मिक गीत गूंजते रहे। 
बाबूगंज के स्थानीय मनकामेश्वर नाथ मंदिर व पूरेभुलई स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, तिनगोड़वा शिवमन्दिर, इफको वीरकाजी शिवनायक नीलकंठ मंदिर, जाफरपुर कटरा स्थित राम-जानकी मंदिर मे महाशिवरात्रि का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रातः काल से ही मंदिरों और देवालयों में भक्तों की भीड़ एकत्र होने लगी। भगवान शंकर का जलाभिषेक उपरांत विधिवत मंदिर में पूजा कराई गई। जहां हर भक्त के मन मेें एक ही भाव दिख रहा था कि वो किस कदर भगवान शिव की मूर्ति के पास पहुंचे और उनकी विधिवत पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना करें। मंदिर में नीरज जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, संदीप, विनोद मोदनवाल, विरेन्द्र जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, विजय पाल, सूरज जायसवाल, संतोष मोदनवाल, संजय केसरवानी सहित भारी संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे। 


सुरक्षा में तैनात रही फूलपुर पुलिस

फूलपुर क्षेत्र के शिव मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। शिव मंदिरों में जहा कोतवाली पुलिस मय फोर्स गस्त पर रही वहीं इफको चौकी की पुलिस महिला कांस्टेबिल के साथ सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु लगी रही।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा