हल्दू का पांच बोटा काटकर ले जा रहे दो लोगों को वन विभाग ने पकड़ा
जनसंदेश न्यूज़
म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज अंतर्गत जौराही के जंगल में अवैध रूप से काटे गए हल्दू के पांच बोटे को वन विभाग की टीम ने बरामद कर लिया। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दिया कि जौराही के जंगल मे हल्दू के बोटे काटकर रखे गए है और कटान कर्ता उसे ले जाने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने हल्दू का पांच बोटा बरामद कर लिया और बोटे को रेंज परिसर लाकर सीज कर दिया गया। इस मामले में वन विभाग ने सांगोबांध निवासी विनोद व रामनारायण के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वन दरोगा विजेंदर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों को बोटे के साथ पकड़ा गया है और जुर्माना देने पर दोनों को छोड़ दिया गया है।