हाइवे किनारे पानी में मिला 12 वर्षीय मासूम का शव, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
रोहनियां। थाना क्षेत्र के इंदिरा हास्पिटल के सामने हाइवे के किनारे में पानी में बुधवार को एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। अततः अखरी चौकी प्रभारी नीरज ओझा ने शव को कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।