घर से निकला किसान फिर नहीं लौटा, खेत में लहूलुहान हालत में मिलीं किसान की लाश
पत्नी, पांच बेटी और बेटे का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। सरायममरेज थाना क्षेत्र के भावरगढ़ बंदी पट्टी गांव में गेहूं के खेत में एक किसान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए लाश को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि भावरगढ़ बन्दीपट्टी गांव निवासी किसान लालमनी (52) रविवार शाम लगभग 8 बजे किसी काम से बन्दीपट्टी बाजार पहुंचे और देर रात तक घर नहीं आए तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। घर से कुछ दूर रास्ते के बगल गेहूं के खेत में उनकी लाश मिली। साथ में साइकिल भी टूटी-फूटी दिखाई दी। परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना दिया।
सूचना पर एसओ सरायममरेज सीओ हण्डिया एसपी गंगापार नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। हर पहलुओं से जांच करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वही जांच में फोर्सेनिक टीम व डॉग स्क्वायड पहुंची। फिलहाल मामले का पता नहीं चला। वही व्च्यकि के आंख सिर पर गंभीर चोट किया गया है।
मृतक के पांच लड़कियां रेनू (18), सुमन (17), वंदना (16), एंजल (14), काजल (12) व एक बेटा प्रांजल यादव (10) का है। मृतक तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर है। भाई उदय राज जयप्रकाश जो बाहर रहकर अपना काम करते हैं। लालमनी की मौत से पत्नी शकुंतला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से डंडा व अन्य चीज किया बरामद। फोर्सेनिक टीम व स्कवाड डॉग टीम जांच में जुटी हुई है।