गांव के बीच स्थित मुर्गी फार्म की दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल, सोशल मीडिया के वीडियो ने बढ़ाई लोगों की चिंता


गांव के लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का भय


जिला पशु चिकित्साधिकारी से लगाई गुहार

जनसंदेश न्यूज़
रोहनिया/वाराणसी। काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के मिसिरपुर ग्राम सभा के पुरवा (महदेइया)  से सटे हुए बस्ती पण्डितपुर गांव के बीच में बने मुर्गी फार्म से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बच्चों और महिलाओं को उल्टियां आ रही हैं। हवा के झोकों के साथ बदबूदार दुर्गन्ध से गांव वालों का जीना मुहाल है।
ऊपर से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लोग कोरोना वायरस के खतरे से भी भयभीत हैं। जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि बड़े-बड़े गड्ढ़ों में चूजों को बड़े ट्रकों से लाकर धकेला जा रहा है। यह वीडियो देखकर लोग को रोग फैलने की आशंका है।
इस संबंध में जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीबी सिंह से गांव के लोगों ने फोन से शिकायत की। अधिकारी ने बताया कि गांव के बीच में बड़े मुर्गी फार्म नहीं होने चाहिए। इस संदर्भ आप लोग अपने खंड विकास अधिकारी से शिकायत कीजिए। 
ग्राम सभा मिसिरपुर के महदेइया बस्ती के ग्रामीणों में मुर्गी फार्म को लेकर दहशत व्याप्त है। गांव के जयशंकर मिश्र, ब्रह्म देव मिश्र, शीतला प्रसाद मिश्रा, राजेश मिश्र, रामगुलाम मिश्र, राम अशीष मिश्र, सिद्धनाथ मिश्र, धर्म दत्त मिश्र, विष्णु दत्त मिश्र, कृष्णकांत मिश्र सहित अन्य लोगों में दहशत और भय है। इसी तरह जिले के हर क्षेत्रों में बस्तियों के समीप बड़े-बड़े मुर्गी फार्म खुले हुए हैं और स्थानीय लोग बदबू से परेशान रहते हैं।
वही पोल्ट्री फार्म से 300 मीटर दूर एक निजी मेडिकल कालेज है 
200 मीटर की दूरी पर मल्टी सुपर स्पेशलिटी हेरिटेज मेडिकल कॉलेज भी है जहां पर गंभीर बीमारियों के मरीज भारतीय है उनके भी स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ऐसे में एक पोल्ट्री फार्म घनी आबादी से कहीं दूर ले जाया जाए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा