एक ही ब्लाक में 3101 शौचालय अपूर्ण देख बिफरे डीपीआरओ, चेताया इस तिथि तक करें पूरा अन्यथा होगी दण्डात्मक कार्रवाई



जनसंदेश न्यूज़
दुद्धी/सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र में अपूर्ण शौचालयों व निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम एसराज लिंगम के निर्देश के तहत सोमवार को ब्लॉक सभागार में डीपीआरओ आरके भारती ने एडीओ पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीपीआरओ ने सर्वप्रथम एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) के तहत ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कुल अधूरे शौचालयों की रिपोर्ट ली। जिसमें 3101 शौचालयों की अपूर्णता की रिपोर्ट देखते ही चौक गए। 
उन्होंने डूमरा, बीडर, महुअरिया, बैरखड़,इ मुड़ीसेमर, रहिया, सुखड़ा, सलैयाडीह, टेढ़ा, महुली गांव में 100 से अधिक अपूर्ण शौचालयों के साथ ही साथ अन्य गांवों में अधूरे शौचालयों को 5 मार्च से पहले पूरा कराये जाने के निर्देश दिया। डीपीआरओ ने कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिवों से उनके गांवों में अपूर्ण पड़े शौचालयों की स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ उनके कारणों की समीक्षा की। परिषदीय विद्यालयों में इस समय चल रहे कायाकल्प में घटिया किस्म की मैट्रीयल प्रयुक्त किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 मार्च के बाद एक दिन तय कर कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों का औचक व गोपनीय निरीक्षण वे मीडियाकर्मियों के साथ करेंगे और धांधली पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा के अलावा यशवंत गौतम, महिपाल लाकड़ा, गुड्डू गुप्ता, राघवेंद्र, चांदनी गुप्ता सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहें।
नॉन एलोबी के तहत शौचालयों का निर्माण की तिथि 15 मार्च
डीपीआरओ ने बताया कि बेस लाइन सर्वे से छूटे दुद्धी ब्लॉक के पात्रों को सरकार के निर्देश पर एलोबी 1 (लेफ्ट आउट बेस लाइन सर्वे) के तहत  4507 पात्रों का चयन हुआ। उसके बाद एलओबी 2 के तहत 1234 पात्रों का चयन हुआ। उसके बाद सरकार हर घर शौचालय मुहैया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नॉन एलोबी भी सर्वे कराया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र से 1886 पात्रों का चयन किया गया। जो एक सप्ताह पूर्व ही किया गया है। जिसे 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करा लेना है। उन्होंने बताया कि नॉन एलोबी के तहत बघाडू में 195, झारो में 135, जोहरुखाड़ में 133, महुअरिया में 173, मझौली में 114, निमियाडीह में 148 पात्रों के चयन हुए है।
महुअरिया में आवास में हुए धांधली की करेंगे स्थलीय जांच
महुअरिया गांव में आवास निर्माण में धांधली के शिकायत पर डीपीआरओ ने कहा कि महुअरिया गांव में आवास में धांधली की वे स्वयं स्थलीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा