दबंगों ने निर्माणाधीन पक्की दिवार को गिराकर, महिलाओं से की मारपीट



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के उमरिया बादल गांव निवासी महिला के जमीन पर निर्माणाधीन पक्की दिवार को पड़ोस के दबंगों द्वारा गिरा दिया। महिला के विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट भी किया गया। पीड़िता ने स्थानीय थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया बादल निवासनी गुड्डी देवी पत्नी सन्त लाल का आरोप है कि वह अपनी जमीन पर पक्की दीवार का निर्माण करवा रही थी। तथी पडोस के दो लोग आए और उसकी निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिए। विरोध पर उसे और परिवार के अन्य महिलाओं को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने गुड्डी देवी की तहरीर पर कमलेश कुमार  तथा महारानीदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच कर रही है ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा