छुट्टी बिताने घर आए थे भारतीय सेना में तैनात सूबेदार, ठंडी लगने से तीन दिन कोमा में रहन के बाद तोड़ा दम



जनसंदेश न्यूज़ 
सैदपुर/गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी अशोक यादव की ठंड लगने से मौत हो गयी। अशोक यादव पुत्र जगनन्दन वर्तमान में भारतीय सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है। शनिवार की रात छुट्टी पर आए अशोक ने अपने खेत में पानी देने गये। जहां हफ़्तों से जमा पानी में खड़े होने की वजह से उन्हें कंपकपी होने लगी। तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही घरवाले मौके पर पहुचें और उन्हें लेकर वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तीन दिन तक लगातार कोमा में रहे अशोक की मंगलवार की रात मौत हो गयी। 
मृतक सूबेदार की पत्नी हीरावती देवी पिता पूर्व फौजी जगनंदन सहित दो पुत्र एक पुत्री रो-रो कर बुरा हाल हो गया। अशोक यादव अपने फौज की नौकरी में कई सालों तक सियाचिन में भी तैनात रहे। अशोक का एक पुत्र भी भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार