चौकी इंचार्ज के सामने युवक को पीटा
मुकदमा लिखे जाने से थे नाराज दबंग, मचाया तांडव
धवकलगंज चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध
सेवापुरी। कपसेठी थाना के कौवाडाड गांव मे बुधवार की शाम हुए जातीय संघर्ष में देर रात गांव के दस मनबढ़ समेत पंद्रह अज्ञात के खिलाफ कपसेठी पुलिस ने संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया तो बौखलाए मनबढ़ों ने गुरुवार की भोर में पीड़ित पक्ष के युवक को बंधक बना लिया और और जमकर पिटाई कर दी। बचाव में आये बाप को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा। ये सब उस वक्त हो रहा था जब मौके पर चौकी इंचार्ज थे और मूक दर्शक बने थे।
बुधवार को कुरुगांव निवासी सभाजीत व राजेंद्र के बीच मामूली विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इस मामले में एक तरफा मुकदमा दर्ज होने से नाराज राजेन्द्र पक्ष के लोग गुरुवार को पीड़ित को बंधक बना लिया और मारपीट की।बचाने पहुंचे पिता को भी दबंगों ने असलहा लिये दौड़ा लिया।