बोर्ड परीक्षा में लिखवाई जा रही थी कापियां, सादे वेश में एसटीएफ ने मारा छापा, प्रिंसपल और लिपिक रंगे हाथ धराएं, लगेगी रासुका


एसटीएफ ने 21 कापियां की बरामद

जनसंदेश न्यूज़
ग़ाज़ीपुर। नकल के लिए कुख्यात जखनियां में एसटीएफ ने छापेमारी कर 21 कॉपी सहित दो लोगों को पकड़ा हैं। प्रिंसिपल अनिल कुमार पांडेय तथा लिपिक नितेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली को सौंप दिया। जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में नकल के आरोप में दो लोगों को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया। परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में कालेज स्टाफ के अलावा फिलहाल कोई परीक्षार्थी कोई नहीं पकड़ा गया। 
एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कालेज पर कापियां लिखवाई जा रही है। इसके बाद वाराणसी एसटीएफ ने सादे वर्दी में परीक्षा के दौरान छापा मारा। एसटीएफ की छापेमारी में 21 कापियां मिली। जिसके बाद प्रिंसिपल और बाबू को गिरफ्तार कर भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को दे दिया। कोतवाली में भी काफी देर तक पूछताछ करती रही। 
इस संबंध में भुड़कुड़ा कोतवाल ने कहा कि अभी जांच चल रही। साथ ही बताया कि गिरफ्तार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  डीआईओएस ओम प्रकाश राय ने बताया कि फिजिक्स परीक्षा में 21 कॉपियां पकड़ी गई हैं। वही नकल कराने में शामिल आरोपितों पर रासुका व गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। 
सूत्रों की माने तो जिले में यह कार्य बहुत से नकल के लिए बदनाम कालेजो पर चल रहा है। नकल माफिया छात्रों को परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए यह प्रत्येक छात्र से मोटी रकम वसूली कर रहे हैं। शिक्षा माफियाओं का कारनामा एसटीएफ की छापेमारी से एक बार फिर सामने आया है। विगत वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में एसटीएफ ने दो कालेजों पर छापेमारी कर सॉल्वर सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा