भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने किया रोकने का प्रयास तो टक्कर मारकर खाई में गिराया, ऑटो चालक की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
बेरिकेडिंग कर चालक सहित ट्रक को पकड़ा
जनसंदेश न्यूज
सुहवल/गाजीपुर। तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित ट्रक के धक्के से टैंम्पो चालक की मौत हो गई। वहीं बेकाबू ट्रक चालक ने अपनी जान बचाने के प्रयास में पुलिस के वाहन में टक्कर मार दिया। वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया।
मालूम हो कि दोपहर एक ट्रक जिला मुख्यालय की तरफ से तेज रफ्तार रजागंज पुलिस चौकी की तरफ आ रहा था। यह देख पुलिस को कुछ शंका हुई उसे रोकने का ईशारा किया। लेकिन ट्रक चालक एक राहगीर को धक्का मारते हुए हमीद सेतु पार कर जमानियां की तरफ भागने लगा। सूचना पर सुहवल पुलिस ट्रक का पीछा करने लगी। इधर पुलिस पीछा कर रही थी। वहीं विपरीत दिशा से सुहवल थाने की पीआरवी क्षेत्र में घटना की सूचना पर जा रही थी कि महुआ बाबा के पास ट्रक ने सामने से पुलिस के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि पुलिस वाहन खाईं में चली गई। उसमें सवार कर्मियों को हल्की चोटें आई। साथ ही वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना के बाद पुलिस के वायरलेस सेट के जरिए निकवर्ती थानों को सूचना दी। सूचना पर चारों तरफ पुलिस अलर्ट हो गई। जगह-जगह नाकेबन्दी कर ट्रक को दबोचने का प्रयास किया गया। लेकिन मलसा, देवरिया, हरपुर आदि जगहों की बैरिकेटिंग तोडते हुए ट्रक जमानियां की तरफ तेजी से भाग रहा था। सुहवल थाना प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गिरी तथा जमानियाँ कोतवाल राजीव सिंह ने पूरे फौर्स के साथ क्षेत्र के दैत्राबीर बाबा के पास मार्ग पर वाहनों को आडे-तिरक्षे खडा कर घेराबंदी कर ली, ट्रक चालक को मय तेज रफ्तार आता देख पुलिस ने मार्ग के अगल-बगल लोगों को हटा दिया, एवं उसे वाहन रोकने का दूर से इशारा किया, अपने को चारों तरफ से घिरा देख ट्रक चालक वाहन खड़ी कर भागने की कोशिश किया लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया। संयोग रहा कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
इस हादसे में पीआरवी वाहन में सवार कमांडर/प्रभारी हेड कांसटेबल नंदलाल 45, कांस्टेबल चालक गिरजाशंकर 48, एवं होमगार्ड रामप्रवेश यादव 43 सहित तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं। वहीं ट्रक के धक्के से कोतवाली क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी के पास टैंम्पो चलाकर अपने घर जा रहा टैंम्पो चालक विनोद पाल पुत्र शोबरन पाल उम्र करीब 32 निवासी सुहवल थाना ढढनी रणवीर राय की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में सुहवल थानाध्यक्ष राजेश कुमार गिरी ने बताया कि धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को जमानियां में दबोच लिया गया है।