बैंक में पैसा निकालकर मिलान कर रही थी महिला, उच्चकों ने भरमा कर 16 हजार कर दिया साफ
जनसंदेश न्यूज़
नन्दगंज/गाजीपुर। महराजगंज बाजार स्थित यूनियन बैंक ठगों एवं उच्चकों का बसेरा बन गया हैं। उच्चके बेखौफ एटीएम तथा बैंक के अंदर से घटना को अंजाम देकर आसानी से रफूचक्कर हो जा रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को बैंक के काउन्टर से 20 हजार रुपये निकाल कर मिलान कर रही एक महिला को उचक्कों ने भ्रम में डालकर केवल चार हजार देकर 16 हजार रुपया लेकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर जब तक लोग समझते तब तक उच्चके गायब हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के लालनपुर गांव निवासी रीना देवी पत्नी राजेश यादव गुरुवार को महराजगंज यूनियन बैंक से पैसा निकालने आयी थी। कैश काउंटर से 20 रुपए लेकर उसका मिलान कर रही थी। तभी उचक्कों ने भ्रमित कर महिला के हाथ से रुपया लेकर मिलान करने लगे। उसी बीच बड़ा नोट देने के बहाने चार हजार रुपए देकर शेष 16 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गये। पीड़िता के शोर मचाने पर जब तक लोग समझते तब तक उचक्के दूर जा चुके थे।
पीड़िता की ओर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और बैंक कर्मियों से बातचीत के बाद छानबीन में जुटी हैं। बता दें बीते बुधवार को भी सीमा नामक महिला का एटीएम से पैसा निकालने में सहयोग के नाम पर उच्चके 20 हजार का चूना लगाकर फरार हो गये थे। इसको लेकर कोतवाली पुलिस अभी हाथ पांव मार ही रही थी। लगातार इस प्रकार बैंक में आए हुए ग्राहक जालसाजी का शिकार हो रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगा हैं। पुलिस के शिथिलता भरे रवैये के कारण बैंक उपभोक्ता खासकर महिलाएं बैंक आने में डर रही है। बैंकों पर पुलिस ड्यूटी नाकाम साबित हो रही हैं। उच्चके उनके सामने घटना करके आराम से चले जा रहें है।