बहन की का दाह संस्कार कर लौट रहा भाई हुआ दुर्घटना का शिकार, मौत
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। बहन की अंत्येष्टि से वापस लौट रहे भाई की सडक दुर्घटना में मौत हो गई। घूरपुर थाना क्षेत्र के मोहिनी का पुरवा के आगे युवक की बाइक को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।
सूचना के मुताबिक नैनी थाना क्षेत्र के ददरी तालुका नौगवा निवासी बसंत लाल पटेल (55) शनिवार को अपनी बहन के दाह संस्कार में भीटा गये हुयें थे। जहां वें वापस अपने घर ददरी आ रहे थे। इसी बीच मोहनी के पुरवा के आगे एक तेज रफ्तार मारुति कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए खंदक में जा कर पलट गयी। कार की टक्कर लगने से घायल गम्भीर रूप से घायल बसंत लाल को आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।