बहन के ससुराल से वापस जा रहे युवक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत धनतुलसी मोड़ फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय नितेश कुमार मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उसके साथ गंभीर रूप से घायल दो युवकों को अन्यंत्र रेफर किया गया।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है ग्राम पुरेभनई कोतवाली हंडिया जनपद प्रयागराज निवासी नितेश कुमार मौर्य अपनी बहन के घर लोहरा खास कोतवाली गोपीगंज में कल आया था। शुक्रवार को प्रातः उठ कर अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा बाइक संख्या यू पी 70 ईएक्स 2328 गोपीगंज चौराहे से दो लेबर को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। अभी जंगीगंज धनतुलसी मोड़ पर फ्लाईओवर के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें नितेश कुमार मौर्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दो घायलों में शाहिद अंसारी 23, एम अंसारी 18 पुत्र अख्तर जिला गिरीडीह, झारखंड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जहाँ स्थिति को देखते हुए अन्यंत्र को रेफर कर दिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल को भेजकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।