अंबेडकर जयंती पर नाच-गाने के दौरान किया था अपमानित, खेला खूनी खेल, दो भाईयों को उतारा मौत के घाट 


कुकुड़हा दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जनसंदेश न्यूज  
गाजीपुर। नदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा गांव के पास कुकुड़हा गांव के पास सगे भाइयों की हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि दोहरे हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को नदगंज पुलिस ने पुराना कबाड़ी मोड़ से शुक्रवार की रात्रि दस बजे गिरफ्तार कर लिया है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ में अपना नाम कंहैया उर्फ खुल्ली पुत्र स्व. रमाशंकर निवासी सिरगिथा, पीयूष बिंद पुत्र दिवान बिंद निवासी सिरगिथा, अशवनी पुत्र मुरारी बिंद निवासी सिरगिथा थाना नदगंज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद देशी तमंचा एक अदद मोबाइल हत्या में प्रयोग बाइक बरामद की गई है। 
पूछताछ अभियुक्त कंहैया ने बताया कि अम्बेडकर जयंती पर नाच गाने को लेकर मृतक विजय द्वारा अपमानित किया गया था। खुन्नस में मैंने उसकी गुमती जला दिया था। पंचायत द्वारा पांच हजार के बदले में 65000 हजार रुपये लिए गए थे। मृतक विजय द्वारा बार-बार मुझे अन्य आरोप में फंसाने की धमकी दे रहा था। जिससे खुन्नस खाकर में अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक विजय की हत्या करना चाहता था। घटना के समय उसका भाई बीच में आ गया था। जिसके कारण दोनों भाईयों की हत्या हो गई थी। 
नदगंज थाना क्षेत्र के कुकुड़हा गांव में बीते नौ फरवरी को दोहरे हत्याकांड से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। वही पुलिस की नींद उड़ गईं थीं। एसपी ने दोहरे हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में नदगंज थाना प्रभारी विनीत राय, संजय मिश्रा, अजय गुप्ता, विपिन कुमार, रामजीत मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा