आजम खां के परिवार पर राजनीतिक द्वेष से हुई कार्रवाई, पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना, सड़क पर उतरेगी पार्टी



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। सपा सांसद आजम खां व विधायक बेटे तथा पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सरकार सिर्फ अपनी नाकामी छूपाने के लिए राजनीतिक द्वेष में यह कार्रवाई कर रही है। नगर स्थित होटल में प्रेस  वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम और सीएम देश व प्रदेश में षड़यंत्र के तहत नफरत व ईर्ष्या फैला रहें है। सपा सांसद आजम खां तथा उनके परिवार पर किसी प्रकार कोई संगीन आरोप नहीं है। 
कहा कि सीएम के जिले गोरखपुर में 1600 एकड़ तालाब को स्वच्छ व सुंदर आजम खां ने ही बनाया था। भाजपा प्रत्याशी रामपुर नवाब के साथ मिलकर योगी सरकार ने आजम खां के उपर बेबुनियाद 77 मुकदमे दर्ज करा दिया गया। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इतिहास बताता है कि जब-जब किसी सत्ता ने जुल्म किया उसका जवाब अपनी भाषा में  जनता ने दिया है।  इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी को भी जनता ने जवाब दिया था। 
2022 के चुनाव में यूपी की जनता भाजपा सरकार को इस जुल्म का  जवाब देगी। सांसद आजम खां के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर सपा उतरेगी। सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि योगी न भूलें कि सरकार किसी एक नही होती ,हमेशा बदलती रहती  है और उनके कारनामों को जनता सब जानती है। भाजपा सरकार ने केवल प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ा है, भाई को भाई से लड़वाया है। विकास के नाम पर केवल गुमराह करने का कार्य किया है। बेरोजगारों ने जब रोजगार मांगा तो नोटबंदी और जीएसटी लाकर करोड़ों और बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दिए। मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले  अच्छे दिन आएंगे का वायदा किया था। लेकिन सरकार में महंगाई, आर्थिक मंदी, हिंसा, लूट, बलात्कार, दंगा-फसाद, देश और प्रदेश को दिया है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक बिंद, हैदर अली टाइगर, डा. समीर सिंह , दिपक सिंह , मन्नू सिंह आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा