113 एकड़ सरकारी जमीन पर स्कूल, भठ्ठा निर्माण कर लिया था अतिक्रमण, लेखपाल सहित पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई में शनिवार को प्रशासन को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब थाना सरायलखंसी के सरवां गांव में आजादी के बाद जमीदारी विनाश उन्मूलन के समय कागजों में हेरा फेरी करके 113 एकड़ सरकारी जमीनों पर लोगों ने स्कूल कॉलेज, भट्ठा बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। और वर्षाे बीत जाने के बाद प्रशासन की नजर से ओझल हो गया था। जिसे जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा गठित टीम ने ढूंढ निकाला।
मामले सामने आते ही ग्राम रणवीरपुर निवासी संजय सिंह व देवरिया के एक महिला सत्या शास्त्री पत्नी अरुण सिंह तथा एक अज्ञात राजस्व कर्मी पर थाना सरायलखंसी में भू माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और सम्मलित लोगों पर भू माफिया के तहत कार्यवाही कर सरकारी जमीन को कब्जे में लेने के लिए कार्यवाही शुरू कर दिया। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब हो कि पिछले एक महीने में भू माफियायों के कार्यवाही में लगभग दो सौ लोगों के ऊपर कार्रवाई कर पाबंद किया गया। अब उनसे कब्जा मुक्त कराने के लिए कोर्ट में मुकदमा कराया गया है। इसी के तहत भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था।